homemade body lotion for winter in hindi: Dry skin remedy: सर्दियों में नहाने के बाद लगाएं ये बॉडी बटर, स्किन बन जाएगी मक्खन सी मुलायम – apply this diy body butter after bathing in winter dull dry skin will become soft as butter
सामग्री-

- देसी घी- 5 चम्मच
- कैस्टर ऑयल/ऑलिव ऑयल/बादाम तेल- 2 चम्मच
- वैसलीन पेट्रोलियम जेली- 1-2 चम्मच
- ग्लिसरीन- 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 2-3 चम्मच
- कोको पाउडर- 2 चम्मच
बनाने की विधि –
देसी घी, तेल, वैसलीन, ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह से चम्मच की सहायता से मिलाएं।
जब यह सभी सामग्री अच्छी प्रकार से मिक्स हो जाएं, तब इसमें कोको पाउडर डालें और फिर एक बार मिक्स करें।
जब पेस्ट तैयार हो जाए तब इसे एक कांच के कंटेनर में डालकर यूज करें।
करीना-अनुष्का के चेहरे पर भी निकलते हैं ढेरों मुंहासे , छुटकारा पाने के लिए करती हैं ये घरेलू उपाय
बॉडी बटर के फायदे

इस बॉडी बटर को दिन में केवल एक बार ही लगाना पड़ेगा। इसे लगाने से आपकी स्किन सर्दियों में सॉफ्ट और मुलायम बनेंगी। यदि आपकी कोहनियां, घुटने और एडियां काली पड़ती जा रही हैं, तो यह उनका भी रंग साफ करने में मदद करेगा। आप इसे आंखों के नीचे अंडर आई क्रीम के तौर पर भी अप्लाई कर सकती हैं। यह बॉडी बटर आपके लिप बाम की तरह भी काम करेगा और उन्हें हाइड्रेट रखने में मदद करेगा।
कोको पाउडर

कोको बीन्स को पीसकर बनाए जाने वाले पाउडर को कोको पाउडर कहा जाता है। यह एक स्किन ब्राइटनिंग एजेंट जो टैनिंग को मिटाता है और दबे हुए रंग को निखारता है। इसके अलावा इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं, जो चेहरे से झुर्रियों को मिटाता है।
देसी घी

घी लगाने से स्किन पर एक प्रोटेक्टिव कोटिंग बन जाती है जिससे आपकी स्किन फिर से ड्राई होने से बच जाती है। इसमें विटामिन ई पाया जाता है, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को चेहरे समेत हाथ-पांव से दूर रखता है।
वैसलीन पेट्रोलियम जेली

सर्दियों यह त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करती है। यह स्किन को रूखेपन से बचाती है और उसे नर्म व मुलायम बनाए रखती है। आप चाहें तो इस बॉडी बटर को अपनी आंखों के नीचे और फटे होंठो पर रात में सोने से पहले लगा सकती हैं।
किसी की उम्र 65 साल तो कोई है 70 के पार, इन एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो देख उम्र भी खा जाती है मात
एलोवेरा जेल

सर्दियों में एलोवेरा हमारे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस कर के रखता है। ड्रायनेस की वजह से स्किन में होने वाली खुजली और ड्रायय पैच को कम करने के लिए इसे क्रीम में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को कई प्रकार के संक्रमण से बचाते हैं।