'नारी को अबला कहना, उसका अपमान करना है'
महिला के समाज में योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। बावजूद इसके उन्हें आज भी अपने आप को साबित करने की लड़ाई लड़नी पड़ती है। लेकिन महिलाएं गिरकर फिर से उठना और ज्यादा मजबूती से कमबैक करना बखूबी जानती हैं। महिला दिवस पर लाए हैं, कुछ ऐसे ही कोट्स, जो विमिन पॉवर को शो करते हैं।