Aishwarya rai-abhishek bachchan divorce rumours: इस हरकत की वजह से उड़ने लगी थीं अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें, असल जिंदगी में हो ऐसा तो यूं बरतें सावधानी – aishwarya rai bachchan-abhishek bachchan divorce rumours and how to handle these types situation

हालांकि, बाद में अभिषेक बच्चन ने इन अफवाहों को स्पष्ट करते हुए सब कुछ सही बताया। खैर, ये तो रही ऐश-अभिषेक की बात, जिन्होंने एक गलती से सबक लेकर अपने रिश्तें को फिर से सींचा। लेकिन क्या आप जानते हैं कभी-कभार आपकी कुछ हरकतें ऐसी होती हैं, जो इस तरफ इशारा करती हैं कि आप दोनों की जिंदगी में सबकुछ पहले जैसा नहीं है। जी हां, यह बात आपको सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लग रही होगी लेकिन ऐसा सच है। कपल की सोशल मीडिया एक्टिविटी से लेकर बात करने के ढंग से लोग समझ जाते हैं कि दोनों के रिश्ते खराब हैं… जब करिश्मा कपूर के पति को घरवालों ने कहा था- ‘थर्ड क्लास’, जानिए किन कारणों से जमाई नजरों से उतर जाता है
सोशल स्टेटस
आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इतना बदल गया है जिसे देख लोग एक-दूसरे को जज करने तक का मौका नहीं छोड़ते। कभी-कभार सोशल मीडिया एक्टिविटी ही आपके रिश्ते के सच को बताने के लिए काफी होती है। ऐसा आप टीवी कपल आमिर अली और संजीदा सेख के रिश्ते से लगा लीजिए, जहां संजीदा के जन्मदिन पर आमिर की पोस्ट दोनों के बीच के रिश्ते को साफ-साफ बयां करने के लिए काफी थी। हालांकि, हम चाहें तो सोशल मीडिया पर कुछ भी ऐसा-वैसा पोस्ट करने से बच सकते हैं।

सरेआम अनबन
दोस्तों या परिवार के बीच रूठना-मनाना चलता रहता हैं लेकिन जब पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच के रिश्ते सही नहीं होते तो उनका एक-दूसरे को इग्नोर करना या सही से बात न करने जैसी बातों को भी लोग पकड़ने लगते है। यही नहीं, कभी-कभार आपके फेशियल एक्सप्रेशन भी बिगड़ते हुए रिश्ते की तस्वीर को साफ कर देते हैं। ऐसे में हमेशा कोशिश यही करें कि भले ही आपके रिश्ते कितने भी खराब क्यों न हों लेकिन पब्लिक के बीच ऐसा-वैसा कुछ भी जाहिर करने से बचें।

एक-दूसरे के बारे में बात करने से बचना
ज्यादातर लोग उस समय अपने शक की सुई को घुमाने लगते हैं, जब पार्टनर एक-दूसरे के बारे में पब्लिक में बात करने से कतराते हैं। टीवी कपल चारू आसोपा और राजीव सेन के बिगड़ते रिश्तों की कहानी भी इन्हीं में से एक है, दोनों के सोशल मीडिया स्टेटस ने यह साफ कर दिया था कि कपल के रिश्ते सही नहीं हैं। हम मानते हैं कि जब रिश्ते तनावपूर्ण होते हैं तो उनके बारे में या पार्टनर के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं होता। लेकिन हम चाहें तो सामने वाले का ध्यान किसी और बात पर घुमा सकते हैं। यूं ही नहीं ऐश्वर्या राय को घर की बहू बनाने पर तैयार हो गए थे अमिताभ बच्चन, शादी से पहले एक्ट्रेस में देखी थीं ये खूबियां

अनफॉलो करना
आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी को फॉलो करना या अनफॉलो सेलेब्स के हाल-ऐ-दिल को आसानी से बता देता है। हालांकि, आजकल आम जिंदगी में भी लोग इन्हीं कुछ हरकतों से कपल्स के बीच मतभेद होने के कयास लगा लेते हैं।